ज्यूरी में हुआ भूस्खलन, दो गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त :-
रामपुर बुशहर।रामपुर बुशहर के तहत ज्यूरी में शनिवार को सुबह 4:00 बजे के करीब ज्यूरी से आधा किलोमीटर दूर सराहन सड़क मार्ग पर भूस्खलन हुआ।जिससे 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और विद्युत की तारें भी टूटी हैं। जिसके चलते कई गांव की बिजली कट गई है।बताया जा रहा है कि भूस्खलन से बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गया है और मलबे की चपेट में दो छोटी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। गनीमत यह रही कि इस में कोई जानी हानी नहीं हुई है। अगर यह भूस्खलन दिन के समय में होता तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता था। गौर हो कि साथ में ही विद्युत बोर्ड का कार्यालय भी मौजूद है। गनीमत यह रही कि उसका भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूस्खलन से यातायात बाधित हो गया है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग को दी। विभाग तुरंत हरकत में आया और अपनी टीम को मौके पर रवाना किया।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने कहा कि यातायात को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया गया है और यातायात को शाम तक बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमें स्थानीय लोगों द्वारा सुबह भूस्खलन होने की सूचना मिली थी।उसी वक्त विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी और जल्द ही यातायात को बहाल करने का पुरजोर कोशिश कर रही है।इस दौरान अधिशासी अभियंता रामपुर रजनीश ने कहा कि सड़क को वाहल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और उसे जल्द ही आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल अभी तक मार्ग पूरी तरह से बंद है।