कांग्रेस सरकार जनता से अपने 300यूनिट फ्री बिजली के वादे को भूल गई है,,अब दिया लोगों को महंगी बिजली का करंट-कौल सिंह..
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहें कौल सिंह ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर हिमाचल में बिजली महंगी करने पर निशाना साधा है,
कौल ने कहा कि हिमाचल मे अब 22से 46पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी हो गई है, जिससे अब हर उपभोक्ता को पहले से अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे,,
उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए बिजली की नई दरें जारी होने से घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर औद्योगिक उपभोक्ताओं पर भी महंगाई का भार बढ़ गया है।व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को मिलने वाली 20पैसे प्रति यूनिट सब्सिडी को भी बंद कर दिया है..
उन्होंने कहा कांग्रेस ने सता प्राप्ति के लिए अपने चुनावी वादे मे जनता से 300यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के बाद अभी तक इस वादे को पूरा करने की ओर कोई कदम नहीं उठाया है और ना ही इसके बारे मे हाल मे पेश किये बजट मे जिक्र किया गया.
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार द्वारा हिमाचल की जनता को 300यूनिट फ्री बिजली देने संबंधी किया गया वादा एक बार फिर से पूरा नहीं किया गया,
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा 125यूनिट फ्री बिजली का लाभ आमजन को मिल रहा था परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उस लाभ से भी लोगों को वँचित किया है,कइयों के बिल आ रहें है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सुक्खू सरकार से 300यूनिट फ्री बिजली की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने 22 से 46पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी कर जनता की इस उम्मीद पर पानी फेरतें हुए हिमाचल के भोले भाले लोगों को अप्रैल फूल बनाने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा जनता को दी गई 10गारंटीयो मे से एक भी गारंटी को अभी तक अम्लीजामा नहीं पहना सकी है.उन्होंने कहा कि सुखू सरकार का अब तक का 100दिन का कार्यकाल निराशाजनक रहा है,जन विरोधी इस सरकार ने प्रदेश भर मे पूर्व जयराम सरकार द्वारा जनहित मे खोले गए विभिन्न संस्थानों एवं कार्यालयों को बंद करने और आम लोगों को गुमराह व वादाखिलाफ़ी कर ठगने का काम किया है.