रामपुर बुशहर में वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक संपन्न

रामपुर बुशहर के पदम छात्र पाठशाला के मैदान में दूसरी ऑल इंडिया इनवाइटेड वालीबॉल प्रतियोगिता 14 से 16 अप्रैल तक होगी। यह प्रतियोगिता बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन करवाने के लिए लिए रविवार को बांका राम भलूनी की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गई। इस प्रतियोगिता में देश भर से आमंत्रित 8 टीमें व क्षेत्रीय 20 टीमों के खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे। वॉलीबॉल जगत के बड़े खिलाड़ी और कई नामी हस्तियां इस प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे।
बांका राम भलुनी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रामपुर बुशहर जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना गौरव का विषय है। इस प्रतियोगिता में बुशहर की सथनीय खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा और वॉलीबॉल जगत के बड़े खिलाड़ियों से वॉलीबॉल की बारीकियों को सीखने का अवसर प्रदान होगा।
भलूनी ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समस्त आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी सदस्यों की अलग-अलग भूमिकाओं के बारे में चर्चा की और कहा कि रामपुर बुशहर में राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाना एसोसिएशन के सभी सदस्यों के लिए गौरव का विषय है। एसोसिएशन के सभी सदस्य इस पूरे कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे। साथ ही वालीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन करवाने के लिए गठित विभिन्न कमेटियों को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक का संचालन एसोसिएशन के महासचिव प्रेम मेहता ने किया जबकि आभार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दर्शन दास कायथ ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मेंं मुख्य रूप से प्रकाश मेहता, राजेंद्र ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, जी आर आजाद, बी एस भलूनी, सैयद अहमद, लायक राम, बालक राम, गोपाल गोस्वामी, अशवनी शर्मा, राकेश साहनी, सुधीर ग्रैक, विनाेज नेगी, चेतन शर्मा, भगत ठाकुर, वीर सिंह, ऋषि रोच, केवल राम भलूनी, राजेश गुप्ता, सोहन ठाकुर, लाल चंद व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.