विद्युत् बोर्ड से संबंधित उभोक्ताओं को आज रामपुर मै दी कानूनी जानकारी
रामपुर बुशहर l हिमाचल राज्vय बिद्युत बोर्ड के फिल्ड होस्टल पाटबंगला रामपुर में मंगलबार को बिजली बोर्ड के उपभोक्ताओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस मौके पर उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित जानकारियां दी गई l
कार्यक्रम मै जानकारी देते हुए लोकपाल राज्य विद्युत बोर्ड हिमाचल प्रदेश ई. केएल गुप्ता नें कहा की अब 20 किलोवाट के सिंगल पार्ट टैरिफ तक के मीटरों के लिए अब एनओसी की जरूरत नहीं है। इसके लिए आवेदक केवल टेस्ट रिपोर्ट के साथ किसी तरह का एड्रेस प्रूफ दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह संशोधन वर्ष 2018 से जारी है लेकिन बोर्ड इसे अभी तक मानता नहीं था। गुप्ता नें कहा कि कई बार बोर्ड द्वारा उपभोक्ता पर ऑडिट चार्ज भी लगाए जाते हैं, जिसकी जानकारी उपभोक्ता बोर्ड से ले सकते हैं। वही शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाले अधिकारों के बारे मे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उपभोक्ताओं को पेश आने वाली समस्याओं के समाधान बारे भी जागरूक किया।
फोटो कार्यक्रम की