भाजपा के प्रत्याशी कौल नेगी ने बुशहर रीजेंसी रामपुर में की प्रेस वार्ता :-
रामपुर बुशहर।जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में शुक्रवार को वुशहर रीजेंसी रामपुर में भाजपा नेता कौल नेगी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का तैह दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भाजपा को भरपूर सहयोग दिया । उन्होंने कहा कि रामपुर चुनावी क्षेत्र ही नहीं बल्कि मेरी कर्मभूमि है। राजनीति में जीत और हार होती रहती है, लेकिन फिर भी रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की गति को हम थमने नहीं देंगे।हमें रामपुर की जनता का भरपूर सहयोग मिला है।उसके लिए उन्होंने समस्त रामपुर की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस दफा इलेक्शन के दौरान रामपुर बुशहर की समस्त जनता ने भाजपा का साथ दिया है जिसके चलते इस क्षेत्र में भाजपा का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस क्षेत्र के विकास कार्यों में डटे रहेंगे, ताकि जनता का स्नेह और प्यार इसी तरह हमें मिलता रहे। कहते हुए कहा कि
हार के बाद भी जनता का भरपूर सहयोग करेंगे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव रामपुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल ने मात्र 567 मतों से चौथी बार अपनी जीत दर्ज की है। इसके लिए नेगी ने उनका साधुवाद किया। उन्होंने कहा कि हम कुछ ही वोटों से हारे हैं। आगामी चुनावों में हमारी अवश्य जीत होगी।यह भरोसा हमें जनता के ऊपर है और उन्होंने कर दिखाया है।पहली मर्तबा मैंने इलेक्शन लड़ा है। इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।उन्होंने कहा कि बीते चुनावों में कई सालों से कांग्रेस हजारों मतों के हिसाब से जीत हासिल करती आ रही थी, लेकिन इस बार भाजपा ने कांग्रेस की नाक में दम कर रखा और सैकड़ों ही मतों से उनकी जीत हुई। ज्ञात रहे कि भाजपा ने जनता के समर्थन से ही27830 मत प्राप्त किए हैं।आखिर में कर्मचारियों के पोस्टल बैलट पेपर की गिनती के उपरांत भाजपा को515 मत प्राप्त हुए और पोस्टल बैलट पेपर में ही भाजपा को हार का रुख देखना पड़ा। इसमें कुलवीर खूंद, नरेश चौहान, भूपिंदर, जगदीश, विजय गुप्ता, दिनेश, किशोर, लीलाधर, प्रसोतम, ईश्वर नेगी व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।