रामपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी चुनाव उपरांत जन आभार करने में जुटे है,ऐसा अमूमन बहुत कम् देखने को मिलता है ज़ब कोई प्रत्याशी चुनाव हारने के बाद भी बूथ-2 पर जाकर लोगों का आभार जताने जाये!
वीरवार को उन्होंने उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत जघोरी के अंतर्गत ब्रांडा बूथ और शमकोर बूथ का दौरा किया, इस दौरान वें कार्यकर्ताओ एवं स्थानीय जनता से मिले और हालिया सम्पन्न चुनाव में उन्हें मिले जन्मसमर्थन,लोगों के स्नेह और सहयोग के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया!
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडलाध्यक्ष रामपुर कुलबीर खुन्द विशेष रूप से मौजूद रहें..
उन्होंने कहा हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है वें आने वाले समय में भी उसी उत्साह के साथ जनता के साथ उनके सुख दु:ख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहेंगे,
उन्होंने कहा बेशक वें अब विपक्ष की भूमिका में होंगे लेकिन वें फिर भी लोगों की आवाज़ बनकर उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए और अन्य जनहित मुद्दों को प्रशासन एवं सरकार के समक्ष मजबूती से उठाते रहेंगे.
इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोपाल बंसल,मंडल उपाध्यक्ष किशोर परमार, प्रधान जघोरी नाम किशोरी और अन्य मौजूद रहें