द सुप्रभात ब्यूरो
रामपुर बुशहर
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा महिला आरक्षण को लेकर लाए गए अध्यादेश पर महिलाएं काफी खुश – नीना शर्मा
भाजपा महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की पूर्व सचिव नीना शर्मा ने मंगलवार को होटल बुशहर रीजेंसी रामपुर में पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युगों – युगों तक याद किया जाएगा । उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए यह दिवाली के बाद दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार होगा । देश के कैबिनेट द्वारा महिलाओ को विधान सभा व लोक सभा में पहुंचने के लिए 33 फीसदी आरक्षण का अध्यादेश ला कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस से महिलाए सम्मानित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा महिला आरक्षण को लेकर लाए गए अध्यादेश पर महिलाएं काफी खुश है।
मोदी ने महिलाओ को सम्मान देने का जो प्रयास किया है, उसे महिलाए हमेशा याद रखेगी। इस से महिलाओं को जो सम्मान मिला है, वह कभी नहीं सोचा जा सकता । वैसे तो मोदी ने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं, जो स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा सकता है, लेकिन महिलाओ के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का मामला एक ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय रहेगा। इस दौरान सुजाता चौहान, किरण मेहता, चिंता देवी, सुनीता शर्मा, रवीना ठाकुर, मोनिका नेगी, आरक्षा, लता, सुमन व अन्य मौजूद रहीं।