सातवां स्थापना दिवस मनाया

विशेष बच्चों के साथ मनाया सातवां स्थापना दिवस, केक काटकर मनाई खुशियां,चौधरी बस अड्डा में लगाई जूस की छबील

द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर शहर

रामपुर में गुरुवार को रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर ने अपना सातवां स्थापना दिवस दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। इस मौके पर उन्होंने चौधरी बस अड्डा में छबील लगाकर शीतल पेय व जलजीरा लोगों को प्रदान किया। वहीं सोसायटी के सदस्यों ने बच्चों के साथ मौज मस्ती की और उनके साथ केक काटकर खुशियां मनाई।यह सोसायटी लगातार लोगों को खुशियां बांट रही है। वो चाहे मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाना हो या फिर जरुरत मन्दो की सेवा करना हो,सोसायटी लगातार समाज सेवा के काम कर रही। बताते चलें कि इस सोसायटी का गठन वर्ष 2017 में किया गया था और तब से अब तक खनेरी अस्पताल के मरीजों सहित प्रदेश के अन्य अस्पतालों व बाहरी राज्यों में भी रक्त उपलब्ध करवा रही है। इसी कड़ी के तहत आज सोसायटी में सेंकडों युवा जुड़ चुके हैं,जिनके सहयोग से रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। सोसायटी द्वारा बीते माह हुई बरसात के प्रभावितों को भी राशन व अन्य सामान वितरित कर सेवा की गई और कोरोना काल में भी लोगों की सेवा के लिए हमेशा ही आगे रही थी।
इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति लाल, महासचिव अतुल कश्यप, सयोंजक जितेंद कुमार, सचिन मलिक, ललित, विशाल व अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.