द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर में बाजार स्थितसूद इलेक्ट्रॉनिक शॉप मैं आईफोन 15 की विधिवत लांचिंग की गई जिस दौरान शॉप के मालिक सिद्धार्थ सूद ने जानकारी देते हुए कहा कि आईफोन 15 की लॉन्चिंग इस समय पूरे देश भर में की जा रही है और सेम टाइम पर की जा रही है इसी के तहत रामपुर बुशहर में भी ठीक उसी समय मोबाइल की लांचिंग की गई जिस समय देश के अन्य स्थानों पर की गई उन्होंने कहा कि सूद इलेक्ट्रॉनिक श्रीरामपुर बुशहर की विश्वसनीय दुकान है और भी सदा ही कोशिश करते हैं कि लोगों का विश्वास उन पर बना रहे इस दौरान रामपुर शहर के तमाम लोगव शॉप का स्टाफ मौजूद रहे