द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
बिशना भंडारी को दूसरी बार सौंपी बीजेपी महिला मोर्चा मण्डल रामपुर की कमान
बिशना भंडारी पर संगठन ने विशवास जताते हुए फिर से दूसरी बार महिला मोर्चा अध्यक्षा की बागडोर सोंपी !
बिशना भंडारी ग्राम पंचयात झाकड़ी से दो बार पंचयात समिति सदस्या रह चुकी है! वर्तमान में महिला मोर्चा अध्यक्षा के पद पर आसीन है!
बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्षा आशा खाची जिला महासू ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विचार – विमर्श करने के उपरांत बिशना भंडारी को मण्डल रामपुर में ये जिम्मेदारी संभाली!
बिशना भंडारी ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, डॉ राजीव बिंदल अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश, उपाध्यक्षा औऱ पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा रश्मिधर सूद जी,हिमाचल महिला मोर्चा अध्यक्षा वंदना गोरी जी, उपाध्यक्षा औऱ जिला महासू पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा अनीता वर्मा जी ,जिला महासू अध्यक्ष अरुण फालटा जी, जिला महासू महिला मोर्चा अध्यक्षा आशा खाची जी,पूर्व बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी जी,मण्डल रामपुर अध्यक्ष कुलवीर खूँद जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश चौहान जी औऱ बीजेपी मण्डल रामपुर के समस्त पदाधिकारियों का आभार वक़्त किया औऱ आशवस्त किया कि मैं सभी महिलाओं को साथ लेकर आप की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुँगी !!!