द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
पायनियर पब्लिक स्कूल डंसा की एंजल नेगी को विश्व रेबीज़ दिवस पर विशेष भाषण देने पर , एसोसिएशन फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ़ रेबीज इन इंडिया संस्था द्वारा किया जायेगा सम्मानित* पशु पालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित विश्व रेबीज़ दिवस के कार्यक्रम में एंजल नेगी जो कि पायनियर पब्लिक स्कूल में नवीं कक्षा की छात्रा है, को रेबीज़ पर उत्कृष्ट भाषण देने पर राष्ट्रीय स्तर की संस्था जो रेबीज़ की रोकथाम पर कार्य कर रही है द्वारा सम्मानित किया जाएगा। रामपुर बुशहर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने एंजल की भाषण वाली वीडियो को APCRI All India व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया था। जो कि एसोसिएशन फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ़ रेबीज इन इंडिया सस्ता के अध्यक्ष डॉ सुमित पोद्दार द्वारा, तथा संस्था के संस्थापक डॉ एम के सुदर्शन जो कि WHO में रेबीज़ के विशेषज्ञ हैं द्वारा भी देखी गई।दोनो वैज्ञानिकों ने एंजल को सम्मानित करने का निर्णय लिया। APCRI द्वारा एंजल नेगी को सम्मान पत्र तथा पुरूस्कार डॉ अनिल शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर को भेजा जाना है। सभी ने बच्ची के उज्जवल भविष्य की बधाई दी।