द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
प
खनेरी अस्पताल से ट्रांसफर सर्जन के तबादला आदेश को अविलम्ब निरस्त करें या उक्त खाली पड़े पद को जल्द भरे सरकार-कौल सिंह:भाजपा नेता रामपुर..
रामपुर के महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी से बीते दिनों सर्जन के पद पर सेवाएं दे रहे डॉक्टर संजय का तबादला आदेश होने के बाद लगातार विरोध के स्वर उठ रहें, इसी कड़ी में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता कौल सिंह ने भी सर्जन के तबादले पर कड़ा विरोध जताते हुए सरकार के इस निर्णय की आलोचना की है,
उन्होंने कहा रामपुर का खनेरी अस्पताल चार जिला के लोगों को स्वास्थ्य
मुहैया करवाता है,ऐसे में सरकार द्वारा एकदम से सर्जन की बदली किए जाने से रामपुर क्षेत्र की जनता सहित अन्य जिलों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,उन्होंने कहा सरकार के इस जंनविरोधी फैसले से लोगों में खासा रोष है और इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है,
उन्होंने कहा अब उक्त अस्पताल में एक सर्जन के सहारे मरीज रह गए है,इससे पहले दोनों सर्जन के पास प्रतिदिन की दो सौ से अधिक की ओपीडी रहती थी,सप्ताह में लगभग 50 ऑपरेशन होते है,दोनों सर्जन सप्ताह में 25-25 ऑपरेशन करते थे,ऐसे में अब दूसरे सर्जन के तबादला होने से एक सर्जन डॉक्टर पर अधिक मरीजों का ऑपरेशन करवाने का प्रेशर बढ़ेगा,लोगों का समय भी अधिक लगेगा,यदि कभी उनको छुट्टी जाना पड़े तो एकदम ऑपरेशन बंद हों जायेंगे,जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी,अभी ही लोगों की दुशवारिया बढ़ गई है मरीजों को ऑपरेशन की तारीख नहीं मिल पा रही है,
उन्होंने कहा सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर आमजनता को परेशान करने में तुली है,सरकार अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के खोखले दावे करते है जबकि धरातल पर सच्चाई इसके एकदम उल्ट है,
उन्होंने सुक्खू सरकार से जनहित में तुरन्त प्रभाव से खनेरी अस्पताल में सर्जन डॉक्टर के पद को भरे जाने या उनके तबादला आदेशों को त्वरित निरस्त करवाने की मांग की है,जिससे आमजनता को इलाज के लिए शिमला ना जाना पड़े और उन्हें घर द्वार ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके!
उन्होंने कहा यदि सरकार उक्त अस्पताल में सर्जन की तैनाती करने में देरी करती है तो उन्हें निकट भविष्य में लोगों के कड़े विरोध का सामना करने को तैयार रहना होगा,सड़कों पर आकर सरकार का विरोध किया जायेगा,