अपने वादे कों निभाए सुक्खू सरकार -.कौल सिंह नेगी भाजपा नेता रामपुर..

द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर

*जिला परिषद कैड़र कर्मचारियों की मांगे जायज,चुनाव पूर्व कर्मचारियों को विभाग में विलय किये जाने के अपने वादे कों निभाए सुक्खू सरकार -.कौल सिंह नेगी भाजपा नेता रामपुर..

*जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांगो के समर्थन मे उतरे भाजपा नेता कौल सिंह,सुक्खू सरकार द्वारा जिला परिषद कैडर के 167 जेई की सेवाओं को समाप्त करने के निर्णय को बताया दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय!!

👇👇👇
अपनी मांगो को लेकर पिछले लगभग 20दिनों से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैड़र कर्मचारी को प्रदेश सरकार ने बीते कल बड़ा झटका दिया है,जिसमें 167जेई की सेवाएं समाप्त कर दी गई है,सरकार के इस निर्णय पर भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार के इस कदम को तानाशाही भरा व कर्मचारी विरोधी निर्णय करार दिया है,,

उन्होंने कहा जिला परिषद कैड़र कर्मचारी सरकार से पंचायती राज विभाग या ग्रामीण विकास विभाग में खुद को विलय करने की मांग कर रहें है, जिसका वें पुरजोर समर्थन करते है,उन्होंने कहा यें कर्मचारी 20दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल पर बैठे थे,लेकिन सरकार ने अपने वादे को निभाने के बजाय कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर इनके साथ विश्वासघात और वादे से मुकर कर कर्मचारियों को धोखा देने का काम किया है,उन्होंने कहा यें कर्मचारी विभाग की रीड है जिनकी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उत्तारने में अहम भूमिका रहती है,और 20-25सालों से यें कर्मचारी अपनी सेवाएं दें रहें है!

उन्होंने कहा सरकार उक्त कर्मचारियों की मांगो को लेकर कभी गंभीर नहीं दिखी जबकि वादा तो यें किया गया था कि कांग्रेस सरकार द्वारा सता में आते ही इन कर्मचारियो को विभागों में मर्ज कर दिया जायेगा,सरकार का जिस तरह से इन कर्मचारियों के प्रति रवैया रहा है वो अत्यंत दुःखद है,

उन्होंने कहा सरकार के अड़ियल रवैयें के चलते आज पंचायतो में विकास कार्य बिल्कुल ठप्प पड़े है,आपदा का दंश झेल रही जनता पहले ही परेशान है और अपने क्षतिग्रस्त घरों, डंगो और अन्य निजी सम्पति के नुकसान के काम जो मनरेगा के तहत होने थे, वो काम हों नहीं रहें उसमे देरी हों रही है,इसके अलावा लोगों को पंचायत से परिवार नकल, विवाह-जाति प्रमाण पत्र,सहित अन्य जरूरी दस्तावेज प्रमाण पत्र ना मिलने से आम जनता भी काफ़ी मुश्किलों का सामना करने को मजबूर है,

उन्होंने कहा कांग्रेस ने झूठ बोलकर सता हासिल की, और आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा,कांग्रेस की सता की नींव झूठ पर टिकी है जो ज्यादा समय तक़ नहीं चल पायेगी!

उन्होंने कहा वें इस हड़ताल का पूर्णतः समर्थन करते है,उनकी मांगे जायज है और वें सरकार से निलंबित कर्मचारियों की सेवाओं को त्वरित बहाल करने और इन कर्मचारियों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर इन्हें जल्द से जल्द पंचायती राज विभाग या ग्रामीण विकास विभाग में बिना देरी किये विलय करने की मांग करते है,

Leave a Reply

Your email address will not be published.