भाजपा मंडल रामपुर के ननखडी जोन की बैठक

भाजपा मंडल रामपुर के ननखडी जोन की बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलबीर सिंह खुंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई,बैठक में भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे, बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक़ पहुँचाने और आगामी चुनाव के दृष्टिगत पार्टी की आगामी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को लेकर चर्चा कर कार्य योजना तैयार की गई, इस दौरान सभी पार्टी कार्यकर्ताओ ने एकजुटता के साथ पुन मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया,
इस दौरान भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओ को केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया और उन्हें लोगों तक़ पहुंचाने का विशेष रूप से आह्वान किया,

इस दौरान भाजपा नेता कौल सिंह ने ननखड़ी तहसील में विभिन्न खाली पड़े तहसीलदार ,नायब तहसीलदार और कानूनगो के अहम पदों को लेकर सरकार का कड़ा विरोध जताते हुए उन्होंने सुक्खू सरकार पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया है,उन्होंने कहा कि ननखड़ी में ये पहली बार हुआ है कि यहां पर तहसीलदार ,नायब तहसीलदार और कानूनगो के पद खाली है जिस कारण यहां की आम जनता के काम पूरी तरह से ठप्प पड़े है,उन्होंने कहा सरकार के इस उदासीन रवैये से जनता परेशान हों चुकी है, उन्होंने सरकार से जल्द इन रिक्त पड़े उपरोक्त पदों को भरने की मांग उठाई है,

इस मौके पर महामंत्री जगदीश महेता भाजपा मंडल रामपुर संतोष नेगी जी, शेर सिंह खुद, जीया लाल लंबरदार, लाल चंद, सुरजीत ठाकुर, पिंकू खुद, शरद वर्मा, अनिता कुमारी, शिला धीमान, अशोक कुमार, रानू खुद, कमला देवी, सुंदर सिंह, सवर्ण ठाकुर जी और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मोजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published.