पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर मैं 8 जून को लैपटॉप वितरण समारोह मनाया जा रहा है यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता ने कहा कि 8 जून को पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के ऑडिटोरियम में बच्चों के प्रोत्साहन हेतु लैपटॉप वितरण समारोह मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को कोविड के चलते लैपटॉप वितरित नहीं किए जा सके थे और इसी के तहत मेरिट में आने वाले बच्चों को समारोह के दौरान लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे इस प्रोग्राम के दौरान हिमकोपेड के चेयरमैन कॉल सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और मेधावी बच्चों को उनके करकमलो द्वारा लैपट प्रदान किए जाएगे और बच्चों का हौसला बढ़ाया जाएगा उन्होंने बच्चों और बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सात जून क़ो सुबह लगभग 9:00 बजे के करीब आकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा ले तथा रजिस्ट्रेशन के पश्चात ही उन्हें वितरण समारोह में एंट्री दी जाएगी प्रधानाचार्य ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड मैट्रिक सर्टिफिकेट वह स्कूल आइडेंटिफिकेशन की ओरिजिनल कॉपी और एक एक ज़ीरोक्स कॉपी लानी अनिवार्य होंगी
