द सुप्रभात रामपुर बुशहर
ठाकुर सत्यनारायण कपूरिया मंदिर न्यास रामपुर (संचालित विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश) द्वारा आज छः दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू हुआ।। जिसका शुभारंभ रामपुर नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी श्रीमती कृष्णा अग्रवाल जी एवं उनके सुपुत्र सन्नी अग्रवाल जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।। ऊना से आरोग्य निकेतन के डॉक्टर निधि शर्मा एवं उनकी टीम ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच के बाद उनका बिना किसी दवाई के इलाज शुरू किया।। पहले दिन आज लगभग 70 मरीजों का इलाज शुरू हुआ जो लगातार छः दिन चलेगा।।
श्री कृष्ण नौटियाल पंडित जी ने मंत्रोचारण के साथ भगवान राम जी की पूजा अर्चना करवा कर शुभारंभ की प्रक्रिया पूर्ण करवाई।।
शुभारंभ के मौके पर न्यास के सभी पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, रोशन चौधरी कोषाध्यक्ष श्री मदन भारती जी एवं अन्य सदस्यगण श्रीमती स्वाति बंसल, तपस्या शर्मा, श्री दुर्गा सिंह ठाकुर, पुनीत गुप्ता, अनिल मोकटा, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।।