रामपुर पुलिस ने गत रात्रि 10 बजे एक नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है l जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा l जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था l
प्राप्त जानकारी के अनुसार निरमंड क्षेत्र के शौच गांव के उमेश कुमार ने रामपुर पुलिस को शिकायत की आज रामपुर क्षेत्र के काशापाठ निवासी चरण दास ने उसे सी बी अधिकारी बताते हुए सर्किट हाउस रामपुर मै अपने पंचायत के रिकॉर्ड के साथ बुलाया है साथ मै नकली सी बी आई का पहचान पत्र भी दिखाया lऔर साथ ही उसे पंचायत अपने पंचायत के डॉक्यूमेंट लाने के लिए भी कहा पुलिस ने शिकायत मिलने पर यकार्रवाई की है l