रामपुर उपमंडल के 15/20 इलाके के काव बील के नाग कनसर मंदिर से देवता की छह चांदी की मूर्तियां और कुछ पैसे चोरी होने के समाचार है l चोरी हुई मूर्तियों का मूल्य लगभग ₹20 लाख बताया जा रहा है l
मिली जानकारी के अनुसार काव बील सुधार सभा लबाना सदाना के अध्यक्ष रूपलाल सिंघा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया क कि 30 जून को मध्यरात्रि मंदिर कंपलेक्स देवता नाग कंसर के मंदिर में चौकीदार ने कुछ आवाजें सुनी l जिस पर वह बाहर आया तो उसने देखा कि एक व्यक्ति कंधे पर बैठ लटका हए है l इस पर उसने शोर मचाया l शोर की आवाज से चोर मंदिर कंपलेक्स से भाग गया l नाग कनसर मंदिर में चोरी होने से पूरे 15 / 20 क्षेत्र हाईअलर्ट हुआ जिससे चोरी करने वाले को एक रास्ते में ही पकड़ लिया,बाकी चोर रात के अंधेरे का मैं भाग गए l
पुलिस जांच में पाया गया है कि लगभग ₹20लाख मूल्य की 6 चांदी की मूर्तियां और कुछ रुपए चोरी हुए हैं l पुलिस ने आज पुलिस थाना झाकड़ी में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है l
वीडियो : मंदिर में चोरी की lदिर का चौकीदार जख्मी हालत में l चौकीदार पुलिसजानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कटोलू के समीप एक चोर को धर दबोचा।
ग्रमीणों ने इस चोर की खूब खातिरदारी भी की और पकड़ कर मंदिर लाए। अभी इस चोर के अन्य साथी हैं किस मंशा से चोरी की d जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस थाना झाखडी को सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौके पर रवाना हो गई है।