मजदूरों ने किया काम बंद


रामपुर बुशहर। मंगलवार को रामपुर में लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन 210 मेगा वाट स्टेज-1(सम्बंधित सीटू) ने मजदूरो को बोनस व अवकाश भत्ता ना देने पर परियोजना का काम बंद किया।
इस काम बंदी में मजदूरों को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप, ज़िला उपाध्यक्ष, ज़िला सचिव अमित यूनियन अध्यक्ष कपिल, सचिव अजय ने कहा कि परियोजना में श्रम कानूनों की खुली उलंघना हो रही है और सतलुज जल विद्युत निगम मूक दर्शक बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्या को लेकर मुख्य नियोक्ता एसजेवीएनएल व पटेल का रवैया भी बिल्कुल अड़ियल है। मजदूरों को वर्ष 2022 का देय अवकाश वेतन और बोनस मजदूरो को नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों के लिए रेस्ट रूम, पीने के पानी की उचित वयवस्था व सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है।
लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट वरकेर्ज़ यूनियन ने एसजेवीएनएल व पटेल परियोजना प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते मजदूरों को अवकाश भत्ते व बोनस का भुगतान नहीं किया तो यूनियन उग्र आंदोलन करते परियोजना का काम बंद करेंगे।
इस प्रदर्शन में मोहर सिंह, राजपाल, दयाल, परस राम, सतीश, दिनेश, डोला राम, जय सिंह, सुरेश, मुकेश, ब्रिकम, अनूप, संदीप, चंद्र, नारायण, मेहर सिंह, गोविंद, डम्बर, आशीष, संजय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.