रामपुर बुशहर।रामपुर बुशहर में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस रामपुर की मासिक बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने शिरकत की।इस बैठक में स्थानीय लोकप्रिय विधायक नंदलाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सबको एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिये कार्य करना होगा और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और सभी संगठनों से आग्रह किया कि वे आने वाले लोक सभा के इलेक्शन के लिए अभी से तैयारियां शुरू करें,ताकि इस मर्तबा भी हम लोकसभा के इलेक्शन में भारी से भारी बहुमत से विजयी हो सके। स्थानीय लोकप्रिय विधायक नंदलाल ने कहा कि देश में पार्टी की मजबूती व देश में आपसी प्रेम व भाईचारे को मजबूत करना है। देश में कटरपंथी ताकतों को सत्ता से बाहर करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आज जिस प्रकार लोकतंत्र को कमजोर करने व लोगों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है,उसके लिये देश के लोगों को एकजुटता के साथ आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने देश में भारत जोड़ो यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया है। उसके बाद अब पूरे देश मे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि आज देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान हैं । विधायक ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस की सशक्त सरकार बनी है। चुनाव के समय कांग्रेस ने जो वादे किए थे उसमें से लगभग पूरे करने की कोशिश की है और जो वादे रह गये हैं उन्हें भी हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे और रामपुर विधानसभा में पूर्व सरकार में जो रुके पड़े कार्य है उन कार्यों में भी तेज़ी लाई जाएगी और विधान सभा के लिए नई योजनाओं पर भी काम किया जाएगा और प्रदेश सरकार युवाओं के लिए जल्द से जल्द रोज़गार के साधन उपलब्ध करवाएगी । विधायक ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस पिछली वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन 23 जून 2023 को राजदरबार में ब्लॉक कांग्रेस के बैनर तले किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें बढ़ चढ़कर भाग लें ।