मुख्यमंत्री का रामपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत lमुख्यमंत्री ने कई योजनाओं के कई उद्घाटन और शिलान्यास

रामपुर बुशहर निशांत शर्मा

रामपुर बुशहर l मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रामपुर रामपुर के दौरे पर आने पर रामपुर के शिंगला हेलीपैड पर पहुंचने पर उनका लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया l मुख्यमंत्री ने पीजी कॉलेज मैदान पाटबंगला रामपुर एक भारी जनसभा को संबोधित किया l उन्होंने कहा कि हिमाचल में फिर से भाजपा सरकार बनाएगी इस बार खत्म होंगी बारी बारी कि राजनीती l हाल में चार राज्यों में भी भाजपा नें मिशन रिपीट सफल बनाया है l
मुख्यमंत्री जयराम
ठाकुर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने प्रदेश का सम्मान विकास किया है टीकर ग्रामीण दूरदराज के हर परिवार तक सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पहुंचाने का सफल प्रयास हुआ है।
इस दौरान आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं भीरखी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रामपुर विधानसभा हल्के के लिए पाट बांग्ला
मैदान से 124 करोड रुपए की के शिलान्यास व उद्घाटन किए। इस के साथ साथ तीन पशु औषधालय ,दो उप तहसील ,एक संस्कृत कॉलेज, एक प्राथमिक पाठशाला कोमाध्यमिक पाठशाला स्त्रोत करने , एक विद्युत उपमंडल खोलने व रामपुर
प्राथमिक पाठशाला को उत्कृष्ट पाठशाला घोषित किया। उन्होंने लोगों से
कहा लोगों की हर मांगों को पूरा करने का वे प्रयास कर रहे हैं, ताकि
प्रदेश का समग्र विकास हो, दूरदराज बैठा व्यक्ति भी सरकारी योजनाओं व
कार्यक्रमों का लाभ ले सके. लेकिन उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि
लोग भी अपनी विचारधारा बदलकर भाजपा का साथ दें और आने वाले विधानसभा
चुनाव में रामपुर से भाजपा प्रत्याशी को जीता कर प्रदेश में भाजपा की
सरकार बनाने में मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.