बुशहर B.Ed संस्थान कलना में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त डीपी श्री बांका राम बलूनी जी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा केवल राम बलूनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज मार्च पास्ट द्वारा किया गया जिसमें गांधी सदन टैगोर सदन कलाम व विवेकानंद सदन ने मुख्य अतिथि को सलामी दी जिसकी अगुवाई स्वरूप कुमार द्वारा तथा शपथ अक्षय शर्मा द्वारा दिलाई गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज ने टोपी व मफलर से मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और इस तरह के शिक्षण संस्थान इसमें अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बांका राम बलूनी जी का शिक्षा व खेल जगत में विशेष स्थान है वह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रह चुके हैं। खेल प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर ललित कायथ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इनडोर व आउटडोर गेम्स के अंतर्गत बॉलीवुड बॉयज बॉलीवुड गर्ल्स टेबल टेनिस, बैडमिंटन थ्री लेग रेस, हंड्रेड मीटर रेस लोंग जंप हाई जंप, कैरम, चैस, लूडो के साथ शॉटपुट तथा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। तीन दिवसीय अंतर सदनीय खेल कूद प्रतियोगिता में सभी प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं का उत्साह देखने लायक है।
अपने बधाई संदेश में संस्थान के चेयरमैन पवन आनंद, सचिव इंजीनियर राजीव शर्मा व कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र सिंह नेगी, प्रोफेसर वर्षा ठाकुर, राकेश ठाकुर, ललित कायथ,ममता नेगी, तपस्या शर्मा, किरण बाला नरेंद्र ठाकुर, हेमलता बिष्ट कार्यालय अधीक्षक जेपी मेहता, पूर्ण चंद दुष्यंत व हेमराज भी उपस्थित थे।