राजकीय महाविद्यालय रामपुर के मैदान में राजकीय महाविद्यालय आनी व स्थानीय महाविद्यालय के मध्य विभागीय क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें स्थानीय महाविद्यालय ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजकीय महाविद्यालय आनी ने पहले ब्ल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य स्थानीय टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्थानीय महाविद्यालय ने यह लक्ष्य मात्र 12.4 ओवर में पूरा किया। जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. V.B. नेगी मे सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया व मैन आफ का मैच घोषित हुए। इस मैच का शुभारंभ महाविद्यालय से प्राचार्य ने किया व खेल का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है व खेलते रहना अपने आप में बड़ी बात है इस बात आत्मसात करने की जरूरत है। इस मैच के माध्यम से छात्रों को भी खेलो मे सम्मिलित रहने का संदेश दिया व आगामी समय में भी इस प्रकार की खेल गतिविधियाँ समय समय पर करवाए जाएंगी ताकि बच्चों में भी खेल भावना जागृत हो सकें।