अब युवा इंटक जिला अध्यक्ष की कमान ध्रुव शर्मा के हाथ में

द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर

=रामपुर बुशहर के समाज सेवक एवं जिला कांग्रेस के सचिव ध्रुव शर्मा को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बाद अब युवा इंटक जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है*
ध्रुव शर्मा ने इस नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह , मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह, राष्ट्रीय इंटक अध्यक्ष संजय गाबा ,स्थानीय विधायक श्री नन्दलाल जी ,प्रदेश इंटक अध्यक्ष बाबा श्री हरदीप सिंह व प्रदेश युवा इंटक के अध्यक्ष युवा नेता श्री जसविंदर चौहान जी का आभार जताया ध्रुव शर्मा ने कहा कि पिछले 19 सालों से संगठन के प्रति वफादारी व कड़ी मेहनत कर संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं ,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन( NSUI )से लेकर युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के विभिन्न पदों में रहकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया है , ध्रुव शर्मा ने कहा कि पिछले 5 साल में विपक्ष की आवाज को भी रामपुर बुशहर में मजबूत रखा गया है इसमें कोई दो राय नहीं बूशहर की हर समाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े ध्रुव शर्मा का इतिहास प्रदेश के युवा पार्षद में गिना जाता है , जमीनी स्तर से दिहाड़ीदार मजदूर के साथ मिलकर मजदूर संगठन के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हर वक्त तैयार रह कर संगठन को मजबूती प्रदान करना मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा , कई मर्तबा रामपुर बुशहर में उपमंडल अधिकारी द्वारा ध्रुव शर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने पर भी सम्मानित किया गया है रामपुर कांग्रेस के प्रवक्ता रहे ध्रुव शर्मा विपक्ष में रहकर भी किसी पहचान के मोहताज नहीं आए दिन भाजपा में निशाना साधने वाले ध्रुव शर्मा को प्रदेश के अंदर विभिन्न चुनावों में कार्य करने का भी मौका मिला है बात नगर निगम सोलन की हो या मंडी लोकसभा की संगठन के प्रति हमेशा मेहनत करने को तैयार रहते हैं ध्रुव शर्मा !
शर्मा ने कहा की आने वाले समय में संगठन का विस्तार व मजदूरों के हक की लड़ाई में यूथ इंटक की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published.