युवक मंडल थूआ के तत्वाधान में आयोजित ग्राम पंचायत बड़ाच के दलाहू खेल मैदान में बाण कप दलाहू क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य नरैण दत्तनगर वार्ड त्रिलोक भलुणी के द्वारा किया गया। बाण कप क्रिकेट प्रतियोगिता में 64 टीमें भाग ले रही हैं और विजेता टीम को ट्राफी व 66000/- रू की इनामी राशि दी जाएगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला परिषद सदस्य नरैण दत्तनगर वार्ड त्रिलोक भलुणी ने सम्मानित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है। आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है वह आने वाले समय में जरूर अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। गांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में गांव के उत्कृष्ट खिलाड़िय़ों की पहचान होती है। इस मौके पर त्रिलोक भलुणी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।
दलाहू खेल मैदान में युवक मंडल थुआ द्वारा आयोजित बाण कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच एसीसी सामत जूनियर व ब्लैक पैंथर बरकेली के मध्य खेला गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय कोच बांका राम भलूनी, प्रधान ग्राम पंचायत बड़ाच संतोष कुमार, उप प्रधान कलम सिंह, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अश्वनी शर्मा, जोन अध्यक्ष वीरभद्र कायथ, पूर्व प्रधान भूपेंद्र धदैल, गुलाब खनाशु, सुदेश भलुनी, जगदीश, वीरेंद्र, मनमोहन ठाकुर, ईश्वर धदैल,युवक मंडल थूआ के प्रधान अनिरुद्ध, आयोजक कमेटी के प्रधान विक्की ठाकुर, उप प्रधान पोम्मू धदैल सहित आयोजन समिति के सदस्य सहित महिला मंडल बनोगा, पनेल, बनोला, नावण, लैलन कोठी उपस्थित रहे।