बाल्मीकि सभा रामपुर ने युवक की मृत्यु की जांच हेतु डीएसपी रामपुर को सौंपा ज्ञापन


रामपुर बुशहर। निशांत शर्मा

जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के तहत बजीर-बावड़ी में हुई मारपीट मामले को युवक की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को हत्या में दर्ज करने के बाद पुलिस अब इस मामले में जड़े अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई है। गौर हो कि बीते दिनों रामपुर के बजीर-बावड़ी के पास मारपीट में घायल एक युवक की शिकायत दर्ज की गई थी । इस मामले के दर्ज होने के बाद युवक को रामपुर के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के उपरांत आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर कर दिया गया । वहां पर डॉक्टरों की टीम ने जांच-पड़ताल के बाद युवक को चंडीगढ़ रैफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं मारपीट के बाद युवक की मौत होने से परिजनों आक्रोश बढ़ गया है। परिजनों ने बालमीकि सभा रामपुर इकाई के माध्यम से डी.एस.पी. रामपुर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से मृतक युवक के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की । जानकारी के अनुसार मृतक प्रवीण कुमार ( 28) वाल्मिकी समाज से सम्बंध रखता था । वर्तमान समय में रामपुर के डकोलर में रहता था । यह वारदात बीते 6 अप्रैल 2023 को रात्रि 9 बजे बजीर-बावड़ी पुल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने मृतक के साथ मारपीट की थी । जिसके पश्चात इलाज के दौरान चंडीगढ़ में युवक की मृत्यु हो गई


उधर डी.एस.पी. रामपुर शालनी मेहला ने परिजनों को सही जांच का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.