सुरेंद्र कायस्थ को सर्वसम्मति से बनाया गया अध्यक्ष।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ रामपुर खंड के हुए चुनाव।

सुरेंद्र कायस्थ को सर्वसम्मति से बनाया गया अध्यक्ष।

इससे पूर्व जिला संयोजक ने कर्मचारियों की समस्याओं पर डाला प्रकाश और भविष्य की रणनीति बारे की चर्चा।

रामपुर बुशहर,,, द सुप्रभात ब्यूरो

शिमला जिला के रामपुर बुशहर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ रामपुर खंड के चुनाव हुए । सर्वसम्मति से रामपुर खंड का अध्यक्ष सुरेंद्र कायथ को बनाया गया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमा दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी, महासचिव कर्ण गुप्ता, संगठन सचिव यश पाल, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रेस सचिव संतोष खौश बनाए गए। सर्व समिति से हुए चुनाव में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने महासंघ को मजबूत बना कर आगे बढ़ने का आह्वाहन किया। इससे पूर्व एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुशाल शर्मा एवम जिला संयोजक भरत शर्मा ने कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने भविष्य में कर्मचारियों की वाजिब मांगो को ले कर संगठित हो कर लड़ाई लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में कर्मचारी महासंघ निष्क्रिय हो गया था ,जिसे अब खंड स्तर से जिला व राज्य स्तर तक टीम का को मजबूत कर सक्रिय किया जाएगा।

कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र कायथ ने बताया कि वह कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहेंगे। सरकार के सहयोग से कर्मचारियों को मांगों को उठाते रहेंगे ,ताकि कर्मचारियों की समस्याएं दूर हो सके।

एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने बताया आज सर्वसम्मति से कर्मचारी महासंघ रामपुर के अध्यक्ष समेत पूरी टीम का भी गठन किया गया। उन्होंने कहा कोशिश रहेगी कि जो कर्मचारी महासंघ काफी समय से निष्क्रिय था उसे संगठित करते हुए आगे बढ़ा जाए। ताकि संगठन को उचित दिशा पर लाकर आगे काम हो सके।

जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि रामपुर खंड के चुनाव सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण माहौल में हुए । पूरी टीम का गठन किया गया, ताकि हिमाचल प्रदेश में भविष्य में एक ईमानदार टीम का गठन किया जा सके।

फोटो सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published.