भारतीय डाक विभाग ने मनाया डाक व पार्सल दिवस
द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
भारतीय डाक विभाग द्वारा 9 से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को रामपुर डाक मण्डल के दो मुख्यडाकघर रामपुर बुशहर व रिकोंगपिओ में वितरण स्टाफ व कर्मचारी को डाक/पत्र का घर पर वितरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त दोनों मुख्यडाकघर में स्कूलों के छात्रों को डाक प्रेषण से लेकर वितरण तक की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्य डाकघर रिकोंगपिओ में ग्राहक सभा का आयोजन भी किया गया,जिसमें डाकपाल तारा चन्द द्वारा डाक व पार्सल के साथ-साथ डाक निर्यात केद्र के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा डाक निर्यात केंद्र में रजिस्टर करने हेतु ग्राहकों से अनुरोध किया।