द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
नगर परिषद रामपुर की विशेष बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सभी पार्षदों द्वारा अधिकृत वार्ड नम्बर एक के पार्षद प्रदीप कुमार की अध्यक्षता की गई। बैठक में लवी मेला शुरू होने से पूर्व परिषद क्षेत्र के सभी कैमरे ठीक करवाने पर सहमति बनी और इसमें सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड में बरसात से हुए नुकसान पर चर्चा की समस्याओं को भी रखा।
बैठक में परिषद का काम लेने पर काम न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय लिया गया। नवंबर माह में अंतरराष्ट्रीय लवी मेला रामपुर में मनाया जाना है। जिसके लिए शहर में लगे लगभग 38 कैमरों को ठीक करने का भी निर्णय लिया। पार्षदों ने कहा कि ठेकेदारों की लापरवाही से वार्डों के मरम्मत और अन्य विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में काम न करने और इसमें देरी करने वाले ठेकेदारों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
वहीं बैठक में रामपुर के इंदिरा मार्केट स्थित स्लॉटर हाऊस से बीते तीन माह से किराया न मिलने का मुद्दा भी गर्माया। इस दौरान स्लॉटर हाऊस में कटने वाले प्रति बकरे पर २५ के बजाया ४० रुपये फीस तय की गई। वहीं बैठक में वार्डों में लगने वाले डंगों, रास्तों, पेयजल और सीवरेज की टूटी लाइनों और निकासी नालियों के
निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में नगर परिषद की इंदिरा मार्केट स्थित पार्किंग की समयावधि को अगले दो माह तक बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में लवी मेले के दौरान नगर परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाले सांस्कृतिक संध्या के आयोजन बारे भी रूपरेखा तैयार की गई। मेले के दौरान बिजली, पानी, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी जयचंद, एसडीओ अमित गौतम, पार्षद