डी. ए. वी दत्तनगर में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज

डी. ए. वी दत्तनगर में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज

द सुप्रभात ब्यूरो

मंगलवार को डी.ए. वी. एस.जे.वी. एन. पब्लिक स्कूल दत्तनगर के प्रांगण में दो दिवसीय डी.ए. वी. राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता ( एस जी एफ आई मान्यता प्राप्त ) में जोनल लेवल की अंडर 19 खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज माननीय मुख्य अतिथि जल विद्युत परियोजना बायल के परियोजना अधिकारी श्री विकास मारवाह जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ठाकुर की व अन्य के गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने वैदिक मंत्रों व गुजराती नृत्य प्रस्तुत करके सभी दर्शकों को मन्त्रमुग्ध किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 350 खिलाडियों ने बढ़‌चढ़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. मुक्ता चौहान ने इस खेलकुद प्रतियोगिता में आए मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित 12 विद्यालयों से आए समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
इस खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में सभी टीम प्रतिभागियों ने डी. ए. वी. गान किया और गार्ड ऑफ ऑनर से अतिथि को सलामी दी।

डी़. ए.वी. रिकाँग पियो प्रधानाचार्य व प्रेक्षक ने सभी खेल प्रतिभागियों को शफ्त दिलाकर इस प्रतियोगिता को आरम्भ करने की अनुमति दी।

प्रथम दिवस की खेलकुद प्रतियोगिता में डी़ ए. वी. दत्तनगर की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करके कब्बडी़ में प्रथम स्थान अर्जित करके सभी को गौरवान्वित किया व डी. ए. वी. शोघी की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.