रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
पशु पालन विभाग रामपुर बुशहर ने विश्व स्तरीय पशु चिकित्सा दिवस कुछ इस तरह मनाया,
पशु चिकिसा अधिकारी व कर्मचारी गण ने रामपुर में स्थित श्री हरी कृष्णा गौशाला जाकर करीब 145 पशुओं को क्रीमिनाशक दवाइयां पिलाई तथा बीमार पशुओं का इलाज किया।
विश्व पशु चिकित्सा दिवस सन 2000 से अप्रैल माह के आखिरी शनिवार को मनाया जा रहा है। इस वर्ष 2022 की विश्व पशु चिकित्सा दिवस की थीम स्ट्रेंथनिंग वेटेरिनरी रेजिलिएंस थी। इस दिवस पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा सुरेश कपूर, डा अनिल कुमार शर्मा , डा कुबेर शर्मा , डा रश्मि ठाकुर तथा पशु औषधियोजक श्री संजीव कुमार , पशुपालन परिचारक श्री गुलाब सिंह सहित गौशाला के कर्मचारी भी उपस्थित रहे व कैंप में सबने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।