23 को रामपुर में होगा प्रदर्शन:ध्रुव शर्मा

=केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ 23 को रामपुर में होगा प्रदर्शन:किसानाें, बागवानों की अनदेखी के विराेध में बुशहर में होगा आंदोलन *ध्रुव शर्मा जिला कांग्रेस सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि

किसानों, बागवानों और आमजन की अनदेखी के विरोध में कांग्रेस जिला सचिव ध्रुव शर्मा ने यहां बताया कि देश मे तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले छह महीनों से इन्हें निरस्त करने की मांग को लेकर सड़कों में बैठा है। उनकी कोई भी बात सरकार नहीं सुन रही है। प्रदेश में जयराम सरकार से बागवान भी दुखी है। सरकार की उपेक्षा के चलते सेब सीजन के लिए सरकार की ओर से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। अब तक न तो कार्टन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है और न ही इसके ढुलाई के मूल्य तय किए गए है। विपणन की भी कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। सड़कों की हालत खस्ता है। ध्रुव शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम लोग परेशान है। इस प्रदर्शन में बुशहर से सम्बन्ध रखने वाले शिमला ग्रामीण के विधायक श्री विक्रमादित्य सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे इस प्रदर्शन में स्थानीय विधायक व जिला कांग्रेस के ऊर्जावन नवनयुक्त अध्यक्ष अतुल शर्मा भी मुख्य रूप से रहेंगे मौजुद, इस प्रदर्शन में किसान बागवानी के साथ ,पार्टी के सभी कारकर्ता, पूर्व में रहै ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष , पार्टी पदाधिकारी अग्रणी संगठनों के सभी पदाधिकारी करेंगे प्रदर्शन ,
ध्रुव शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार की किसान व बागवान विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। कहा कि केंद्र की हो या प्रदेश की भाजपा सरकार, दोनों को ही देश की कोई ङ्क्षचता नहीं है। प्रदेश में सेब बागवानों की सबसे बड़ी आर्थिकी है। सरकार की उपेक्षा के चलते आज बागवानों की कमर टूट गई है। एक तरफ प्राकृतिक आपदा तो दूसरी तरफ सरकार की बेरुखी से बागवान परेशान हैं। सरकार ने बागवानों को आश्वासन दिया था कि इस बार कार्टन व ट्रे के मूल्यों में कोई बढ़ोतरी नही होगी, बावजूद इसके मूल्यों में बढ़ोतरी की गई। सेब के मूल्यों में एकाएक कमी आना सेब बागवानों के प्रति कोई बड़ा षड्यंत्र है।
उन्होंने कहा कि अदाणी व लदाणी के पास ऐसे क्या मापदंड है जो उसने सेब के भाव 72 रुपये निर्धारित किए है। अदाणी और लदाणी बागवानों का खुल कर शोषण कर रहे हैं और सरकार ने अपनी मिलीभगत से इन्हें इसकी खुली छूट दे रखी है जिसका कांग्रेस कड़ा विरोध करती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published.