विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, रामपुर जलविद्युत स्टेशन में 28 अक्टूबर 2025 को “फिट इंडिया रन 6.0” का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ निष्ठा, सत्यनिष्ठा एवं सतर्कता के मूल्यों को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर रामपुर जलविद्युत स्टेशन के परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवाह द्वारा इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन एवं हिम्पेस्को और CISF के जवान उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर फिटनेस, अनुशासन एवं सामूहिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्री विकास मारवाह ने कहा कि शारीरिक फिटनेस और मानसिक सजगता एक-दूसरे के पूरक हैं और जीवन के हर क्षेत्र में सतर्कता को आचरण का हिस्सा बनाना चाहिए। इस आयोजन ने “फिट इंडिया मूवमेंट” की भावना को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्देश्य से जोड़ते हुए सभी प्रतिभागियों को शारीरिक रूप से सक्रिय एवं नैतिक रूप से सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

