उपमंडल रामपुर के अंतर्गत सराहन खंड द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दोफदा में आयोजित छात्र-छात्राओं की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिमकोफ़ेड अध्यक्ष कौल नेगी ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की!इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया,
प्रतियोगिता में 29स्कूलों के लगभग 617छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,इस मौके पर प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया व मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की!
मुख्य अथिति ने समारोह के अंत में प्रतियोगिता में अव्वल रहें विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया!
उन्होंने प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई सहित सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की!
उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न एवं आवश्यक हिस्सा है, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु इसमें भाग लेना जरूरी है,,उन्होंने छात्रों से बडो का सम्मान, अनुशासन में रहने व जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतू सच्ची निष्ठा,ईमानदारी एवं परिश्रम करने का आह्वान किया!
उन्होंने खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति एवं समस्त शारीरिक शिक्षकों को बधाई दी!
समारोह में आमंत्रित,, सम्मानित एवं गर्मजोशी से स्वागत-अभिनन्दन के लिए स्कूल प्रधानाचार्य एवं सराहन खंड के समस्त शिक्षक गणों का आभार जताया है🙏