एसडीम रामपुर ने दिए अधिकारियो को दिशा निर्देश

रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र में शुरू होने बाले सेब सीजन को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को तैयार रहने के निर्देश देते हुए एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि सेब सीजन के दौरान बागवान और ट्रांसपोर्टरों को कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े l
रामपुर में सेब सीजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक में एसडीएम रामपुर चंद्रमोहन ने संबंधित अधिकारियों को यह नई दिशा निर्देश जारी किए l इस मौके पर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ उपस्थित रहे l सेब सीजन को लेकर आयोजित इस बैठक में एसडीएम ने बागवानों की बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उपमंडल प्रशासन पूरा प्रयास करेगा l
इस बैठक में डीएसपी ने कहा कि वाहन बाले ध्यान रखे की इस दौरान गाड़ियों में नशीली चीजों लाने वा बेचने से प्रेहज करें l क़ानून के उलंघन करने बालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी l l एसडीएम नें कहा कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी बागवान को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए और लोगों को डिमांड अनुसार ट्रक उपलब्ध करवाए जाएंगे l सेब के कार्टनों को मंडियों तक लें जाने का भाड़ा पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा l
एसडीएम नें कहा की बागवानों को उनके फल का उचित मूल्य मिलेगा इस के लिए वागवानो को सुझाव भी दिया की वें अपना सेब एक स्टबलिश ब्रांड या स्टबलिश फॉर्म है उसी में अपना सेब बचे किसी के झांसे में ना आए l और किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी जैसे कोई आपसे फल ले जा रहा है और कहे कि आपको बाद में पैसे दिए जाएंगे ऐसे धोखाधड़ी से दूर रहे l
इस मौके पर एसडीएम नें लोक निर्माण बिभाग को निर्देश दिए की इस उपमंडल में सीजन से पहले सड़को की जहाँ दिक्क़ते हो उसे दूर करने को लोक निर्माण बिभाग जुट जाएं l
फोटो :बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published.