रामपुर बुशहर l
रामपुर में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया l इस अवसर पर शाम को अयोध्या नाथ मंदिर रामपुर से लेकर स्कूल का रथ यात्रा भी निकाली गई l जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l इस मौके पर भगवान का राम का आशीर्वाद लिया और रथ की रस्सी खींच कर लोगों ने पुण्य भी कमाया l
इस अवसर पर रामलीला क्लब द्वारा भगवान राम का राजतिलक भी करवाया गया जिसमें भी भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हुए l इसके बाद इसके बाद रावण के पुतले को जलाया गया l
फोटो : 1.भगवान राम का राजतिलक
2. रथ यात्रा