35 00और नए मतदाता हुए शामिल

रामपुर बुशहर l
हिमाचल विधानसभा के 12 नवंबर को होने वाले चुनाव में रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 76 हजार 994 मतदाता है ।जिनमे 37339 महिला मतदाता हैं जबकि 39 हजार655 पुरुष मतदाता हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि एस बार 3500 नए मतदाता शामिल हुए हैं जिन्होंने 2 अक्टूबर 2022 को 18 साल पूरे किए हैं। क्षेत्र में 221 सर्विस वोटर हैं। इसके अलावा 665 ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने अपने घर से ही मतदान करने के लिए आवेदन किया है इनमें से 578 मतदाता ऐसे हैं इन्होंने 80 साल पूरे कर लिए हैं।उनके मतदान के लिए वोटिंग पार्टियां रवाना कर दी है l जिन मतदाताओं के फॉर्म सही पाए गए उनके घरों तक पोलिंग कर्मचारियों की टीमें भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस टीम में दो पुलिसकर्मी एक माइक्रो आब्जर्वर तथा एक वीडियो ग्राफर शामिल है। इस सुविधा का लाभ परिवहन निगम, जल शक्ति विभाग,बिजली लाइनमैन भी ले सकते हैं।यह सुविधा छह,सात व 8 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक जारी रहेगी अभी तक इसके लिए 12 मतदाताओं ने आवेदन किया है।
बॉक्स,,,,
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 77 जो कि सिंगला पंचायत में है वहां पर पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 1211 मतदाता हैं, जबकि रामपुर के दूरदराज दुर्गम क्षेत्र 15/20 के फांचा पंचायत का कांदरी 124 नंबर का बूथ ऐसा है जिसमें सबसे कम कुल एक सौ वोटर हैं।
इसके अलावा रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां पर केवल महिला कर्मचारी की ड्यूटी देंगे l इनमें एक है लोक परिवहन विभाग कॉलोनी बूथ नंबर 28 और दूसरा है रामपुर नगर परिषद एरिया।
ननखड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाला बूथ नंबर 17 ग्राम पंचायत बड़ाच मुख्यालय को आदर्श पोलिंग बूथ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.