रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत फुंजा के अंतरगत गवर्नमेंट हाई स्कूल मझेवली में भारी वर्षा के होते हुई भी स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया l इस मौके पर फुंजा पंचायत की प्रधान शशि जिंटा ने ध्वजरोपन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में आजादी के महत्ब को समझाते हुई स्वतंत्रता-संग्राम में शहीद हुए तमाम स्वतंत्रता-सेनानियों को शत-शत नमन कर उनके बलिदान को याद किया l जिंटा ने लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की भी शुभकामनायें दी l
समारोह मेँ महिला मंडल कोषगर, युवा मंडल कोषगरी 1 विष्णु स्वयं सहायता समूह, मझेवाली. 2नमो नारायण विष्णु स्वयं सहायता समूह ने भी अपनी प्रस्तुति दी l बच्चों ने भी बहुत सुंदर प्रस्तुति दें कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया l इस मौके पर संस्कृत कार्यक्रम के अतिरिक्त घड़ा फोड, रसा कसी की भी प्रतियोगिता हुई l