रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा पंचायत पाली गांव में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

रामपुर बुशहर l रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से परियोजना प्रभावित पंचायतों में स्थानीय लोगों को विशेषकर महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आज बाड़ी पंचायत के पाली गांव में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए 4 महीने का कटिंग एवं टैलेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया l
इस कार्यक्रम में कौशल सीखने वाली महिलाएं जहां एक और अपने व अपने परिजनों के कपड़े सी कर पैसे सकती है वहीं दूसरी ओर आए सूजन के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है l आज आरसीएसडी संस्थान चंडीगढ़ के माध्यम से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मेँ 30 महिलाओ को मशीन की जानकारी, रख रखाव, कटाई, सिलाई,फैंसी सूट की डिजाइनिंग,बच्चों की ड्रेस डिजाइनिंग, महिलाओ की बिभिन्न पारम्परिक पोशाक बनाने इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा इस मौके पर कौशलय नेगी वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर, अमित कुमार व लीलावती प्रधान बाड़ी पंचायत इत्यादि उपस्थित रहे l फोटो : प्रशिक्षण हेतु महिलाए और स्टेशन स्टॉफ l

Leave a Reply

Your email address will not be published.