ननखडी के सदाबहार स्टेडियम में ननखड़ी स्पोटर्स, कलचरल एवं ऐन्वायरमेंट ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट महाकुंभ में एसीसी की टीम ने पहला स्थान और केलवी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि स्थानीय विधायक नंद लाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी तो रामपुर लोनिवि में पहला टेंडर टिक्कर खमाड़ी सड़क का लगाया जाएगा। इस सड़क की सुध वर्तमान सरकार द्वारा बिल्कुल भी नहीं ली जा रही है, जबकि इस मुद्दे को स्थानीय विधायक भी विधानसभा में उठा चुके हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता को कहा कि उन्हें हम पर और खास कर मुझे आप लोगों पर विश्वास रखना होगा, तभी क्षेत्र के विकास को गति दी जा सकेगी। अपने संबोधन में सांसद प्रतिभा सिंह को लोकसभा के उप चुनाव में भारी लीड़ दिलाने के लिए उन्होंने जनता का धन्यावाद भी किया और कहा कि उन्हें अब प्रदेश की जिम्मेवारी मिलेगी, जिसे निभाते हुए हर व्यक्ति को मिलकर प्रयास करने होगें, फिर चाहे वह पंचायत प्रतिनिधि हों या फिर महिला मंडल या फिर युवक मंडल। आने वाले समय में क्षेत्र की कमियों और समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जो भी विकास हुआ है वह सारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन हैं और इसे हम हर तरह से आगे बढ़ाएगें। अंत में मुख्यातिथि ने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को डेए़ लाख रूपए और उपविजेता टीम को 75 हजार रूपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं रस्साकस्सी में अम्भोई रोहरु को 11 हजार रूपए और भूलन रोहरु को दूसरा स्थान हासिल करने के लिए 5 हजार रूपए देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व रंजीत खिलाड़ी जितेंद्र मेहता, जिला परिषद सदस्य हुकम चंद, कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा स्टेज सेकट्री संजय खुद, कांग्रेस महासचिव रामपुर हरीश मेहता, युवा कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, कांग्रेस जॉन अध्यक्ष ननखरी सुदेश कायथ, जसवीर ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।