रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
रेड क्रॉस मेला रामपुर में कुत्तों को मुफ्त एंटी रेबीज टीकाकरण करवाएं –
सर्व जन साधारण को सूचित किया जाता है कि, जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेला जिसका आयोजन 7 , 8 मई २०२२ को रामपुर बुशहर के पाटबंगला ग्राउंड में होने जा रहा है, में पशु पालन विभाग भी अपनी विभागीय गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाने के अलावा कुत्तों को मुफ्त में एंटी रेबीज टीकाकरण करने वाला है।
अतः आप सभी पशुपालकों से निवेदन है कि जिन कुत्तों को पिछले 6 महीनो में कोई एंटी रेबीज टीकाकरण नहीं हुआ है , वे अपने पशुओं को इस दो दिवसीय शिविर में जरूर ले जाएं व टीकाकरण करवाएं। रेबीज एक बहुत ही भयानक बीमारी है , जो कि ज्यादातर कुत्तों के काटने से ही फैलती है , यदि हो जाए तो मृत्यु निश्चित है। अधिकतर बच्चे इस बीमारी के शिकार हो जाते हैं , क्योंकि वे कुत्तों व अन्य पालतू पशुओं के साथ खेलना पसंद करते हैं। इस बीमारी को सिर्फ कुत्तों के टीकाकरण से ही रोका जा सकता है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन का कहना है कि यदि किसी क्षेत्र में 70% कुत्तों का एंटी रेबीज टीकाकरण हो जाता है तो वह क्षेत्र रेबीज फ्री माना जाता है।
पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर, डॉक्टर अनिल शर्मा ने सभी पैट्स ऑनर्स से अपने पैट्स की वैक्सीनेशन करवाने की सलाह दी है।
साथ ही जो पशुपालक गाय पालते हैं उन्हें कुछ मिनरल व कैल्शियम सप्लीमेंट्स मुफ्त में वितरित किए जायेंगे।