रामपुर बुशहर l एन०पी० एस० कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज समूचे प्रदेश के साथ-साथ रामपुर तथा जिला शिमला के सभी खण्डों के कार्यालयों के बाहर पुरानी पैंशन की बहाली हेतू एन०पी०एस०ई०ए० के चल रहे राज्य व पार्लियामैंटरी स्त्तर पर क्रमिक अनशन के समर्थन में गेट मीटींग का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया |l यह जानकारी देते हुए महासंघ के जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने रामपुर मेँ कहा कि यह क्रमिक अनशन कर्मचारियों को मज़बूरन बश किया जा रहा है | सरकारें एक तरफ तो कर्मचारियों-किसानों-बागवानों- कारोबारियों की कठिन परिश्रम की पूंजी से संग्रहित पूंजी को बड़े-बड़े कॉरपोरेट सेक्टर, पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को अरबों-खरबों के मुनाफे के लिए बड़ी दिलचस्पी व उत्सुकता दिखा रही है l वहीं पर आज इन्हीं किसानों, बागवानों, मंझले कारोबारीयों के बच्चों को जो सरकारी क्षेत्र में कार्यरत है और भविष्य में भी किसानों- बागवानों व मंझले कारोबारियें के बच्चे इस सेक्टर में आने वाले है उनके भविष्य को चौपट किया जा रहा है l जबकि देश की 80 फिसदी जनता इसी दायरे के अंतर्गत आते हैं | कुशाल शर्मा ने सीधे तौर से कहा कि मिशन रिपीट और मिशन डीलीट एन०पी०एस० कर्मचारियों के हाथों में हैl जिसके लिए उन्हें किसी भी दल के किसी बड़े नेता के झंझट में नहीं पड़ना है l बल्कि 68 विधायकों में से 20-20 विधायक दोनों बड़े राजनितिक दलों को छोड़ दिए और केंद्रित सिर्फ 28 उन्हीं विधायकों पर किया जाएगा जो एक व डेढ़ हज़ार से कम मार्जिन से जितने व हारने वाले होंगे | इसके लिए हर विधानसभा के अंदर 1500 से 3500 तक के एन०पी०एस० कर्मचारी है जो इन विधानसभा क्षेत्रों में हराने और जताने के लिए पर्याप्त है | कर्मचारियों को किसी भी सूरत में कम आंकने की ज़रुरत नही है वे अपने आप में सक्षम है | शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री अवश्य पुरानी पैंशन बहाल करेंगे | इस अवसर पर रामपुर खण्ड उपाध्यक्ष प्रेम चौहान, प्रताप चौहान, राजेन्द्र कशमीरी, नेतर ठाकुर, सुरेश राणा,मनोज टैगोर, रविन्द्र शर्मा, योगेश गुप्ता, विशालमणी, रेखा चौहान, राजेश्वरी विशेषर मैहता सहित दर्जनों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया | फोटो : रामपुर मेँ गेट मीटिंग l