रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र ग्राम पंचायत धार गौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धार गौरा के भवन के शीघ्र निर्माण करने के बारे लोगों और पंचायत ने मुख्यमंत्री से फिर से गुहार लगाई है l
ग्राम पंचायत प्रधान अजय राणा ने कहा कि भवन निर्माण कि मांग में ग्राम सभा मेँ भी जीरो शोर से लोगों ने उठाई थी l इस बारे सरकार को पंचायत द्वारा भी प्रस्ताव भेजा जा चुका हैl
प्रधान ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारगोरा को वर्ष 2015 मेँ अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है l इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग के नाम भूमि उपलब्ध है l लोक निर्माण विभाग के पास उपरोक्त भवन के लिए 3,27,27,150/- की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत हुई है l जिस मे 1.50 करोड़ की राशि लोक निर्माण विभाग के पास पहले से ही जमा हो चुकी है l ग्राम पंचायत ने निर्माण सम्बन्धित सभी औपचारिकताए पूरी कर लि है lग्राम पंचायत धार गौरा और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारगौरा के भवन का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए बिभाग को आदेश दें ताकि भवन निर्माण के बाद इस क्षेत्र 3-4 पंचायत कि जनता को पूरी स्वास्थ्य सेवाए मिल सके l भवन निर्माण मेँ लापरवाही वरतने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कारवाई करने कि मांग भी उठ रही है l जब कि भवन के लिए जमीन और पैसा उपलब्ध है तो निर्माण कार्य शुरू करने मेँ इतने साल क्युओं लगे प्रश्न उठ रहा है l इसके लिए लोक निर्माण बिभाग और स्वास्थ्य बिभाग कि जवाबदेही तय होनी चाहिए l
राणा ने कहा कि इस भवन निर्माण के लिए कई बार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, मंत्री और रामपुर स्तिथ लोक निर्माण बिभाग के अधिकारीयों से मिल कर गुहार लगाई जा चुकी है पर भवन निर्माण के अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए l
राणा ने सरकार को चेताया कि यही अब भी उक्त भवन का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो इसका खमियाजा भाजपा को आने बाले विधानसभा चुनाव मेँ उठाना पड़ सकता है l
फोटो : अजय राणा