-रामपुर बुशहर l कुमारसैन का प्रसिद्ध मेला चार साला कुमारसैन मेँ शुरू हो गया है।यह मेला 8 सितम्बर तक चलेगा l देव परंपरा के अनुसार मंडोली मंदिर से सुबह करीब 3 बजे देवलू गाजे-बाजे के साथ कुमार सैन दरबार स्थित शीकोट पहुंचे जहां पर सैकड़ों श्रद्धालु पहले से मौजूद थे। लगभग सवा 4 बजे शिर्कोट से देवता केदारी प्रकट हुए और उन्होंने अपनी
प्रजा का कुशल क्षेम पूछा। इसके बाद देवलुओं के साथ केदारी देवता मंडोली पहुंचे। इसके बाद देवरा मंदिर में बूढ़ा देवता और कोटेश्वर महादेव के रथ तैयार कर उनका श्रृंगार किया गया l इसके बाद बूढ़ा देवता और कोटेश्वर महादेव शरंबल एस एस बी कैंप पहुंचे जहां से उनका प्रादुर्भाव हुआ था। यहां पर एस एस बी की ओर से उनकी पूजा अर्चना की गई। इसके बाद दोनों देव अपने स्थान मंढोली पहुंचे जहां पर रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है। इस के बाद कल सुबह देवता मंडोली से राजगदी हो कर दरवार ग्राउंड कुमारसैन पहुंचेंगे l इस दौरान देवता का अगला बाजार मेँ देवता का मिलन उनके वजीर मारीच से होगा l यह मिलन के श्रण बड़े भाबुक होते है l इसके बाद कुमारसैन दरवार ग्राउंड मेँ 3दिन मेला सजेगा l आज के अबसर पर इस मौके पर दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
फोटो : मंदिर मेँ हुआ श्रृंगार
