रामपुर बुशहर ।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालको के लिए छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ l । डा० राकेश ठाकुर वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी ने समापन समारोह की अध्यक्षता की l
इस शिविर में रामपुर ब्लॉक के अन्तर्गत 50 पशुपालको को प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में मोहिता (PNB)
ने किसान क्रेडिट कार्ड व
मिल्कफेड दत्तनगर से आये
प्रीतम ने दुग्ध विपणन व सुशील ने दूध
गुणवता, के बारे में किसानों को तकनीकी जानकारियां दी। कृषि विभाग के पीरु राम (कृषि प्रसार अधिकारी)
ने कृषि विभाग की योजनाओं, घनश्याम सोनी
( समाज, शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी) ने मनरेगा
में पशुधन की योजनाएं, रजनी देवी ने self Help
group की महत्वता, डा० अनिल शर्मा, डा.रश्मि ठाकुर,
डा० अमित राजा, डा० कुबेर शर्मा, डा० अनिल चौहान
नें पशुपालन से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी । इस मौके पर डा० सुरेश कपूर
डा० कुबेर शर्मा, डा० अनिल चौहान, संजीव कुमार, सुभाश
सेव देवी मौजूद रहे।