सौंपा ज्ञापन

रामपुर बुशहर। निशांत शर्मा

रामपुर को निरमंड तहसील के ब्रौ से जोडऩे वाली सड़क की हालत सुधारने की मांग को लेकर आज यूथ कांग्रेस ने एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन व अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन मैं कहा गया है की प्रतिदिन इस मार्ग से सेंकड़ो वाहन गुजरते है । फिर भी बिभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता । बताते चले की इस मार्ग पर रामपुर के कार्यालयों मैं काम करने बाले कर्मचारी, ब्यापारिक संस्थानों मैं काम करने बाले कर्मचारी, स्कूली छात्र छात्राएं ओर लोगो हजारों की संख्या मैं पैदल भी आते जाते है l सम्बन्धित बिभाग लोगों को आ रही दिक्क़तों से आँखे मुंदे पढ़ा है l
यूथ कांग्रेस के रामपुर के शहरी अध्यक्ष कर्ण शर्मा ने कहा कि इसी सडक़ के बीच में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर भी है। जहां पर हजारों छात्राऐं पढ़ती है। बावजूद इसके इस सडक़ को पक्का करने केलिए कोई सुध नहीं ली जा रही है। स्थिति यहां पर ये भी है कि सडक़ से उपर लगे पेड़ कभी भी गिर सकते है। तेज हवाओं में ये पेड़ कई मर्तबा नीचे चल रहे राहगीरों सहित वाहनों को नुक्सान पहुंचा चुके है। ऐसे में साफ है कि लोक निर्माण विभाग केवल 800 मीटर इस सडक़ के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। यूथ कांग्रेस के सदस्य सोनू भलूनी, साहिल, मंयक गुप्ता, राहुल चड्डा, निखिल शर्मा ने कहा कि इस सडक़ को पक्का हुए वर्षों गुजर गए है जो अब खस्ता हॉल मैं है । लेकिन विभाग इस सडक़ को आज दिन तक पक्का नहीं कर पाया । वहीं इस सडक़ पर पहाड़ से पत्थर गिर की घटना भी होती रहती है l
ज्ञापन देते फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published.