GST जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

रामपुर बुशहर सर्वहितकारी व्यापार मंडल रामपुर ने अपनी दूसरी वर्ष गांठ के सुअवसर पर अपने व्यापारियों के लिए GST जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।

इस अवसर पर GST विभाग की ओर से श्रीमती पूनम ठाकुर, Assistant commissioner sales tax and Excise, shimla एवं श्री कर्म सिंह नेगी, Assistant commissioner state tax & Excise, Rampur मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस कार्यशाला में लगभग 250 से अधिक व्यापारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उसके बाद मंडल के उपाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा ने सभा में उपस्थित सभी लोगो को मंडल के गठन से लेकर आज तक किए गए कार्यो का विवरण दिया। तत्पश्चात श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी व्यापारियों को GST की बारीकियों के बारे में अवगत करवाया। साथ ही जो भारत सरकार द्वारा GST में नए बदलाव किए गए हैं उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों से पिछले दिनों सर्वहितकारी व्यापर मंडल द्वारा आयोजित FSSAI के अभ्यास वर्ग में उपस्थित व्यापारियों को ट्रेनिंग प्रमाणपत्र वितरित किये। कार्यक्रम के अंत मे श्री तन्मय शर्मा अध्यक्ष सर्वहितकारी व्यापार मंडल ने सभी का धन्यवाद किया और मुख्यातिथि का सभी व्यापारियों के मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।

श्री तन्मय शर्मा जी ने भविष्य में भी सर्वहितकारी व्यापार मंडल की अपने व्यापारियों के हित मे सेवारत रहने की वचनबद्धता को दोहराया।

इस अवसर पर state tax and Excise विभाग से, कुमारी रंजना ETI शिमला,श्री राकेश नेगी ETI रामपुर,श्री कुलदीप ,श्री राजेश कुमार और विशेष अतिथि के रूप में श्री भवानी दत्त शर्मा जी रामपुर के वरिष्ठतम अकाउंटेंट उपस्थित रहे। इनके साथ अधिवक्ता श्री हरिंदर कुमार शर्मा जी (ADVOCATE) व रामपुर में कार्य कर रहे सभी एकाउंटेंट्स भी उपस्थित रहे। व्यापार मंडल की ओर से श्री कर्ण ठाकुर महासचिव ,श्री विष्णु शर्मा कोषाध्यक्ष,श्री रोहित घागता सहसचिव, श्री अजयकांत प्रेस सचिव ,श्री चंदर गौतम संस्थापक सदस्य,श्री मोंटी लिहान्तु संस्थापक सदस्य,श्री पीयूष मेहता कार्यकारी सदस्य ,श्री लेखराज शर्मा,श्री सुशील बॉबी,श्रीमति राज चौधरी,श्रीमती निकिता आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published.