जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ

जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |इसका आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार- गौरा में आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री रतन गुप्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर रहे। धार – गौरा के प्रधानाचार्य श्री खोजानंद ने मुख्य अतिथि को टोपी, मफलर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया ।मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस समारोह में पाठशाला की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सचिव श्री खोजानंद ने बताया कि पहले चरण में छात्राओं की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात 24 एवं 25 को छात्रों की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। एक प्रतियोगिता में शिमला जिला के 15 खंडो के लगभग 1000 विद्यार्थी भाग लेंगे। इसमें भाषण ,श्लोक गीतिका ,संस्कृत श्लोक उच्चारण ,एकांकी ,वाद्य यंत्र, समूह गान एवं लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं होगी ।मुख्य अतिथि ने लोक नृत्य की छात्राओं को दस हजार की राशि प्रदान की ।इस कार्यक्रम में देश दीप बीडीसी धार-गौरा, अजय राणा प्रधान ग्राम पंचायत धार-गौरा, यशपाल ठाकुर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दंतनगर ,कॉल राम खन्ना एसएमसी प्रधान, प्रीतम ठाकुर खंड खेल प्रभारी रामपुर,समन्वयक सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ दिनेश झगटा एवं दिनेश सोहटा,मंदोदरी, कलादेवी आरती आनंद ,सावित्री यादव, सुनंदा सूद, परवीना चौहान ,श्याम लता ,वीरेंद्र नेगी, अजय शर्मा,नरेश शर्मा, ओम प्रकाश, मदन रोल्टा, देवेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, शर्मिला ,मीरा चौहान, गीता, जियालाल ,कलावती ,कला रमेश ,कृष्ण ,एवं चंद्रमणि आदि उपस्थित रहे

2 Replies to “जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ”

Leave a Reply

Your email address will not be published.