रामपुर बुशहर के श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर परिसर में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कृष्ण कथा

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक श्रीकृष्ण कथा का भव्य आयोजन श्री सत्य नारायण मन्दिर, रामपुर बुशहर में किया जा रहा है। संस्थान के सदस्यों द्वारा शहर के सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक लोगों से मिलकर उनको कथा में पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है।कथा के उपलक्ष्य में गांव थाचवा में महिला मण्डल जगातखाना, महिला मण्डल बड़ेल व महिला मण्डल छोटू की महिलाओं के साथ एक बैठक की गई। बैठक में संस्थान की ओर से विशेष रुप से पधारे स्वामी धीरानन्द जी ने अपने सत्संग प्रवचनों के दौरान सभी को प्रभु भगति के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को मानव तन परमात्मा की भगति के लिए मिला है इसीलिए जीवन के रहते रहते किसी पूर्ण गुरु की खोज करें। एक पूर्ण गुरु ही हमें ब्रह्मज्ञान प्रदान कर हमें ईश्वर का बोध करवाते हैं।स्वामी जी ने कहा कि एक सच्चा भगत प्रभु से प्रभु की मांग करता है।जिस जीव को ईश्वर दर्शन हो जाएं उसका जीवन धन्य हो जाता है।बैठक में शीला देवी,पार्वती ठाकुर, सुषमा,सुनीता,सत्या,पम्मी, चिन्ता,डोलमा,पुष्पा,आरती,अंजू, बीना सीता देवी,अनीता,मीना,मीरा,तारा,लता, दर्शनु देवी,नोरमा,पूजा,रीना,मीना, इंद्रा,कल्पना,बुद्धा,आदि शामिल सभी महिलाओं को श्रीकृष्ण कथा का निमंत्रण दिया गया। स्वामी जी ने बताया कि कथा वाचन के लिए श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी दिवेशा भारती जी पधार रहीं हैं जो भगवान श्रीकृष्ण की जीवन की लीलाओं में छिपे हुए आध्यात्मिक रहस्यों को संगत के सामने प्रकट करेंगी।

One Reply to “रामपुर बुशहर के श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर परिसर में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कृष्ण कथा”

Leave a Reply to Kapil kumar Cancel reply

Your email address will not be published.