रामपुर बुशहर l वागवानी और पर्यटन दृस्टि से भी महत्वपूर्ण गौरा मशनु सड़क की खस्ता हालत से परेशान राचोली ग्राम वासियों ने ज्योति लाल साहनी की अगुवाई मेँ एसडीएम रामपुर को सड़क की दुर्दशा को सुधारने की मांग को लें कर एक ज्ञापन सोमपा है l जिसमे कहा गया की गौरा मशनु सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है l सड़क की टायरिंग पूरी तरह से उखड़ गई है l इसके बावजूद विभाग पैच लगाने का एस्टीमेट लगा रहा है l जबकि सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है l जिस वजह से गाड़ियों की पासिंग में भी दिक्कत आ रही है जिस से जाम लगना आम बात बन गयी है l टायरिंग करवाने की मांग की l
ज्ञापन मेँ कहा गया की लोक निर्माण विभाग का कहना है कि हमारे पास सिर्फ 1 किलोमीटर का पैसा आया है जबकि गौरा की तरफ से सरला प्रोग तक सड़क पक्की हो चुकी है सरला प्रोग से गौरा रोड (जीरो पॉइंट) तक का हिस्सा करीब 3 किलोमीटर का हिस्सा पक्का होने को रहता है
गौर हो की रामपुर शहर के साथ सटी रचोली पंचायत के लोगों के अतिरिक्त यहां से गुजरने वाले हजारों लोग रोजाना जाम की समस्या से परेशान होना पद रहा है । सबसे अधिक समस्या स्कूली बच्चों के स्कूल जाने और वापस आने पर होती है। रामपुर रचोली सड़क पर करीब 2-2 घंटे बाद जाम खुलता है। ऐसे में 8 पंचायतों के हजारों लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग का रामपुर से रचोली मार्ग तंग होने के चलते यहां जाम की स्थिति बड़ी समस्या बनी रहती है। आजकल सेब सीजन जोरों पर है, जिस कारण इस मार्ग पर वाहनों की अधिकाधिक आवाजाही हो रही है। जिससे यहां लोगों को घंटों जाम की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। , जिससे सबसे अधिक समस्या स्कूली बच्चे को समय पर स्कूल पहुचने के लिए आ रही है । स्थानीय लोग समस्या के स्थाई समाधान की बार बार मांग उठा रहे हैं, लेकिन अब तक बिभाग इस और लापरवाह है l
बताते चले की उक्त मार्ग
रचोली, लालसा, डांसा गोपालपुर, गौरा, दोफदा, किन्नू, सराहन पंचायतों के लोगों को यातायात सुबिधा उपलब्ध करवाती है l इस सड़क को अब तक वर्षो से चौड़ा तक नहीं किया गया है l
लोगों का कहना है की अब परेशान हो कर इस समस्या को लेकर एसडीएम से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है। रचोली पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने जाम की भी समस्या उठाई है। एसडीएम ने मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 2 पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए।
फोटो : 1 ज्ञापन देते l 2&3 सड़क की दुर्दशा